साधर्मिक मित्रों,
'संथारा' पर आचार्यश्री महाप्रज्ञजी ने
२३ सितम्बर २००६ को
इंडिया टी.वी. के विशेष संवाददाता
हिमांशु शेखर मिश्रा को एक विशेष साक्षात्कार दिया था,
इस साक्षात्कार में कोर्ट में दायर की गई याचिका पर गुरुदेव से उनके विचार पूछे गए |
हमारी कोशिश रहेगी कि
पूरा इंटरव्यू आप लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए |
इंटरव्यू काफी बड़ा है,
अतः कई भागों में आएगा |
वर्तमान परिस्थिति में सबको उत्सुकता है
कि जल्दी से जल्दी पूरा इंटरव्यू पढने को मिले |
कृपया धैर्य बनाये रखें |
-----------------
एक अपील -
इस लेख को सोशल मीडिया (फेसबुक, वाट्स एप्प, इ-मेल)
के जरिये
सब जगह फैलाने की कोशिश करें |
आप जितने भी WhatsApp ग्रुप में जुड़े हैं एवं फेसबुक की अपनी प्रोफाइल पर भी इसके पोस्ट अवश्य लगाएं
ताकि संथारा पर गुरुदेव के विचारों से सबको अवगति मिले |
प्रस्तुति - 🌻 तेरापंथ संघ संवाद 🌻
Comments
Post a Comment