Skip to main content

रिश्ते अंदरूनी एहसास, आत्मीय अनुभूति के दम पर ही टिकते हैं।

श्री राम लक्ष्मण व सीता सहित चित्रकूट पर्वत की ओर जा रहे थे !
राह बहुत पथरीली और कंटीली थी !
सहसा श्री राम के चरणों में एक कांटा चुभ गया !
.
फलस्वरूप वह रूष्ट या क्रोधित नहीं हुए,
बल्कि हाथ जोड़कर धरती से एक अनुरोध करने लगे !
बोले - " माँ , मेरी एक विनम्र प्रार्थना है तुमसे !
क्या स्वीकार करोगी ?"
.
धरती बोली - " प्रभु प्रार्थना नही ,
दासी को आज्ञा दीजिए !"
.
'माँ, मेरी बस यही विनती है कि जब भरत मेरी खोज में
इस पथ से गुज़रे, तो तुम नरम हो जाना !
कुछ पल के लिए अपने आँचल के ये पत्थर और कांटे छुपा लेना !
मुझे कांटा चुभा सो चुभा ! पर मेरे भरत के पाँव में अघात मत करना',
श्री राम विनत भाव से बोले !
.
श्री राम को यूँ व्यग्र देखकर धरा दंग रह गई !
पूछा - " भगवन, धृष्टता क्षमा हो ! पर क्या भरत आपसे अधिक सुकुमार है ?
जब आप इतनी सहजता से सब सहन कर गए,
तो क्या कुमार भरत नहीं कर पाँएगें ?
फिर उनको लेकर आपके चित में ऐसी व्याकुलता क्यों ?
.
श्री राम बोले - ' नहीं .....नहीं माता !
आप मेरे कहने का अभिप्राय नहीं समझीं !
भरत को यदि कांटा चुभा, तो वह उसके पाँव को नहीं,
उसके हृदय को विदीर्ण कर देगा ! '
.
'हृदय विदीर्ण !! ऐसा क्यों प्रभु ?',
धरती माँ जिज्ञासा घुले स्वर में बोलीं !
.
'अपनी पीडा़ से नहीं माँ, बल्कि यह सोचकर
कि इसी कंटीली राह से मेरे प्रभु राम गुज़रे होंगे
और ये शूल उनके पगों में भी चुभे होंगे !
मैया , मेरा भरत कल्पना में भी मेरी पीडा़ सहन नहीं कर सकता !
इसलिए उसकी उपस्थिति में आप कमल पंखुड़ियों सी कोमल बन जाना ...!!"
.
अर्थात रिश्ते अंदरूनी एहसास, आत्मीय अनुभूति के दम पर ही टिकते हैं।
जहाँ गहरी स्वानुभूति नहीँ, वो रिश्ता नहीँ बल्कि उसे एक
व्यावसायिक संबंध का नामकरण दिया जा सकता हैl
.
इसीलिए कहा गया है कि रिश्ते खून से नहीं,
परिवार से नहीँ, समाज से नहीँ, मित्रता से नहीं,
व्यवहार से नहीं बनते, बल्कि सिर्फ और सिर्फ
"एहसास " से ही बनते और निर्वहन किए जाते हेँ।।
.
जहाँ एहसास ही नहीं,
आत्मीयता ही नहीं ..वहाँ अपनापन कहाँ से आएगा।
आप स्वयं भी इस पर विचार जरूर करेँ ।

Comments

Popular posts from this blog

ખનિજ કોલસાના મુખ્ય ચાર પ્રકારો

🌋 ખનિજ કોલસાના મુખ્ય ચાર પ્રકારો :- 📌 [1] પીટ કોલસો 👉🏿 પીટમાં લગભગ 28% કાર્બન હોય છે. 👉🏿 લાકડામાંથી થતા કોલસના રૂપાંતરની પ્રાથમિક અવસ્થા પીટ કહેવાય. 👉🏿 પીટને કાચો કોલસો પણ કહેવ...

Difference between a Buddha and Mahavir statue

Ajit Vadakayil http://ajitvadakayil.blogspot.in/2013/07/difference-between-buddha-and-mahavira.html?m=1 Tuesday, July 16, 2013 DIFFERENCE BETWEEN A BUDDHA AND MAHAVIRA STATUE- CAPT AJIT VADAKAYIL SRIVATSA MARK OF MAHAVIRA ,   LEFT HANDED SWASTIKA OF BUDDHA,  KAUSTUBHA MANI FROM SAMUDRA MANTHAN  –  CAPT AJIT VADAKAYIL Several decades ago, when I was young one of my friends showed me a Japanese memento. So  I asked him where he got it from.  He said that a few days ago some Jap tourists had come to his house , and given him that. Above : Buddha statue Naturally I asked him, what tourists object of interest is there in his house. So he replied that he is a Buddhist and his great great great grandfather had brought a very ancient marble statue of Buddha from Sri Lanka , which is installed in his home.  And that lot of Japanese tourists come to pray to it as it is on their tourist brochure. So I made it a point to to visit his ...

Oswal

👉यदि आप ओसवाल जैन हे तो अवश्य पढ़े  👇  और आगे भी जानकरी दे                                                      🙏🏻 जय गुरु रत्नप्रभ्  सूरिजी🙏🏻                            ...