***मोक्ष की टूर***
--------------------------------🚂🚊🚈🚋
ट्रेन की टिकिट -समकित
ट्रेन का नाम- संयम एक्सप्रेस
ट्रेन का ड्राइवर -अरिहंत भगवान
ट्रेन के गार्ड- निर्ग्रन्थ गुरु
प्रस्थान का स्टेशन-अढी द्वीप क्षेत्र
पहुँचने का स्टेशन-सिद्ध क्षेत्र
स्टेशन का नाप- 45 लाख योजन
मुख्य जंक्शन-मनुष्य भव
प्लेटफार्म नम्बर -15 कर्मभूमि
साथ क्या ले जाओगे? -केवलज्ञान,केवलदर्शन
कब शुरू होती है ?- तीसरे-चौथे आरे में
टूर कहाँ तक की?- लोकाग्र तक
टाइम पास -स्वाध्याय
साथीदार-अष्ट प्रवचन माता
सीट नम्बर-गुण्स्थान6 से 14(11 वां वर्ज्य)
तैयारी किसकी?- रत्नत्रयी आराधना
सावधानी?- कर्मबन्ध से बचने की
रास्ते में रुकना- नॉन स्टॉप
पहुँचने का समय- 1 समय
वहां कितना रुकोंगे?-हमेशा, अनंतकाल
तो फिर आइये सभी संयम एक्सप्रेस सवार होकर 👭👪👬👭 मोक्षपुरी की यात्रा करने चलते है।
जय जिनेन्द्र
🌋 ખનિજ કોલસાના મુખ્ય ચાર પ્રકારો :- 📌 [1] પીટ કોલસો 👉🏿 પીટમાં લગભગ 28% કાર્બન હોય છે. 👉🏿 લાકડામાંથી થતા કોલસના રૂપાંતરની પ્રાથમિક અવસ્થા પીટ કહેવાય. 👉🏿 પીટને કાચો કોલસો પણ કહેવ...
Comments
Post a Comment