Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2019

राज्य सभा महत्वपूर्ण प्रश्न

🌎   🔥  राज्य सभा महत्वपूर्ण प्रश्न 🔥   🌍 80-अनुच्छेद के अनुसार 3 अप्रेल, 1952 को राज्य सभा का गठन किया गया था। -राज्य सभा कि प्रथम बैठक 13 मई, 1952 को हुई थी। राज्य सभा के उपनाम- -(1) संसद का उच्च/वरिष्ठ सदन -(2) विद्ववानो का सदन -(3) राज्यो का सदन -(4) अलोकप्रिय सदन -(5) संसद का द्वितिय सदन -(6) संसद का स्थाई सदन (क्योकि राज्य सभा को कभी भंग नही किया जा सकता है केवल स्थगित किया जा सकता है।                   अध्यक्ष -राज्य सभा के अध्यक्ष को सभापति भी कहते है जो कि वर्तमान का उपराष्ट्रपति होता है। -राज्य सभा एकमात्र ऐसा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य न होते हुए भी अध्यक्ष होता है। -भारत का प्रथम राज्य सभा अध्यक्ष (प्रथम उपराष्ट्रपति) डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन था -वर्तमान राज्य सभा अध्यक्ष (उपराष्ट्रपति) वैकेया नायडु है।                      उपाध्यक्ष -राज्य सभा के सदस्य अपने मे से ही उपसभापति/उपाध्यक्ष का चयन करते है -राज्य सभा का प्रथम उपाध्यक्ष S.V कृष्णामुर्ति राव था                      त्याग पत्र -राज्य सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र (उपराष्ट्रपति के र

राजनैतिक शब्दावली

🌺 🎖 ✍ राजनैतिक शब्दावली ✍ 🎖 🌺 ━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━ ●स्थगन प्रस्ताव स्थगन प्रस्ताव किसी लोक महत्व के मामले पर पेश किया जाता है । जब ये स्वीकार कर लिया जाता है तब लोक महत्व के कार्य के लिए सदन का नियमित कार्य रोक दिया जाता है ।इस प्रस्ताव को पेश करने के लिए न्यूनतम 50 सदस्यों की स्वीकृति जरूरी है । ●धन विधेयक संसद में राजस्व एकत्र करने या अन्य प्रकार के धन के संबंधित विधेयक को धन विधेयक कहा जाता है । धन विधेयक केवल लोकसभा में ही पेश किया जाता है । धन विधेयक को पुन:विचार के लिए राष्ट्रपति लौटा नहीं सकता । ●विनियोग विधेयक विनियोग विधेयक में भारत की संचित निधि पर भारित व्यय की पूर्ति के लिए धन तथा सरकार के खर्च के लिए अनुदान की मांग शामिल होती है । भारत में संचित निधि में से कोई भी धन विनियोग विधेयक के अधीन ही निकाला जा सकता है । ●अविश्वास प्रस्ताव यह प्रस्ताव लोकसभा या विधानसभा में विपक्षी दलों द्वारा लाया जाता है । दरअसल ये प्रस्ताव सत्तारूढ पार्टी या गठबंधन के बहुतमत की परीक्षा होती है...। अगर ये प्रस्ताव पारित हो जाता है तो मंत्रिपरिषद् को इस्तीफा देना पड़ता है । सरकार ग

What makes people sneeze?

What makes people sneeze? There many stories made up connected to sneezing. Some people take sneezing as good luck while some other say it's bad luck. Some other people say that sneezing is a sign of waiting before starting a task. Other people believe that sneezing was a sign of approaching death. When anyone sneezed people said, "God bless you" because it was a sign of danger. But none of these have any truth to them. Sneezing is just a involuntary reflex action. It occurs when the nerve endings of the nose gets irritated. It's caused when foreign body bacteria somehow manages to get into the nose.  This can also happen when it's cold. Again even allergies produce irritation. The act of sneezing is an attempt of the body to expel air to get rid of irritating substances. Our whole body vibrates when we sneezing and our eyes automatically close. After sneezing we feel fresh and light.